लखनऊ। गोसाईंगंज सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बीते 30 मई को दवा लेने जा रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घयल हो गया था। जिसका इलाज ट्रामा में चल रहा था जिसकी गुरुवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अरविन्द कुमार(45) निवासी ग्राम बीरमपुर मजरा पहाड़ नगर टिकरिया लखनऊ का सुल्तानपुर रोड खुर्दही जलसा रिसोर्ट के पास 30 मई को मोटरसाइकिल से दवा लेकर वापस आ रहे थे तभी जलसा के पास सड़क हादसे में घायल हो गए थे।इलाज के दौरान ट्रामा में दम तोड़ दिया।
sudha jaiswal