हम आज आप को एक हैरान कर देने वाली बता बतायेंगे कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी जहां कपड़े नहीं पहने जाते। ऐसा नहीं है कि उस देश के लोग गरीब हैं पर सुनने में आया है कि यह उस शहर की परंपरा है। यह परंपरा वहां घूमने वालों पर भी लागू होता है। है न हैरान करने वाली बात। मजे कि बात तो यह है कि धन-दौलत होने के बाद भी यहां महिलाएं-पुरुष और बच्चे भी बिना कपड़ों के ही रहते हैं।

आप को बता दें कि वह जगह ब्रिटेन में है। धन-दौलत होने के बाद भी यहां महिलाएं-पुरुष और बच्चे भी बिना कपड़ों के ही रहते हैं। ये हर्टफोर्डशायर में मौजूद है और इसका नाम स्पीलप्लाट्ज है। स्पीलप्लाट्ज कई बार सुर्खियां बटोर चुका है क्योंकि यहां के लोग बिना कपड़ों के ही रहते हैं. इस गांव में ये परंपरा करी 85 सालों से चली आ रही है. यहां रहने वाले लोग कोई दुनिया से कटे नहीं हैं. वे पूरी तरह शिक्षित और अमीर भी हैं। आम लोगों की तरह उन्हें क्लबिंग, पब और स्वीमिंग पूल का भी शौक है बावजूद इसके ये लोग न तो कपड़े खरीदते हैं और न ही पहनते हैं। बच्चे-बूढ़े, महिला-पुरुष, हर कोई यहां बिना कपड़ों के ही रहता है और उन्हें इसमें कुछ भी असहज नहीं लगता है। इस गांव को साल 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने खोजा था।
sudha jaiswal