लखनऊ। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ परिसर का सबसे ग्लैमरस और ऊजार्वान वार्षिक महोत्सव एमिफोरिया-2023 का बुधवार को शुभारम्भ हो गया। यह नई प्रतिभाओं और नए विचारों के उत्साह का तीन दिवसीय उत्सव है। उद्घाटन समारोह एमिटी विवि. के मल्हौर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संगीता बनर्जी, प्रिंसिपल सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन, विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार, डिप्टी प्रति कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर और प्रो. मंजू अग्रवाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस ने ‘एमिफोरिया-2023 का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि ‘एमिफोरिया को जश्न-ए-जिंदगी कहा जाता है, क्योंकि यहां हम जीवन के रंगों का उत्सव मनाते हैं, हम जीवन के उदाहरणों से सीखते हैं, यहां हम एक टीम के रूप में काम करना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि एमिफोरिया के ये तीन दिन सिर्फ फेस्टिव मूड के लिए ही नहीं बल्कि ढेर सारी जिम्मेदारियों के लिए भी हैं, प्रो. मंजू अग्रवाल ने अतिथियों को एमिफोरिया-2023 के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमने योजना बनाने से लेकर क्रियान्वयन तक महीनों पहले तैयारी शुरू कर दी थी। इस वर्ष ‘एमिफोरिया में 135 संस्थागत कार्यक्रम और 10 केंद्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि ‘एमिफोरिया इतिहास रचता है। यह इतिहास कलम से नहीं बल्कि हमारे छात्रों के साहस से लिखा जाता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए एक कविता की पंक्तियों का पाठ किया कि, जीतने के लिए लड़ो, डराने के लिए नहीं, खुद को बनाने के लिए लड़ो, बिगाडने के लिए नहीं। विशिष्ट अतिथि संगीता बनर्जी ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि ‘एमिफोरिया का ऊजार्वान वातावरण युवाओं की सच्ची ऊर्जा और उत्साह को दशार्ता है। उन्होंने आगे कहा कि एमिटी यूनिवर्सिटी हमेशा से ही हर चीज को स्टाइल और बड़े पैमाने पर और बहुत सारे ग्लैमर के साथ करने के लिए जानी जाती है।
एमिफोरिया के पहले दिन कई कार्यक्रम शुरू किए गए। इनमें एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ फामेर्सी ने एमिटी आइडल सीजन-04 का आयोजन किया, एमिटी बिजनेस स्कूल ने फन-जॉयड टैलेंट शो प्रस्तुत किया, आशा क्लब ने स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया, एमिटी स्कूल आॅफ फाइन आर्ट्स ने एक्सप्रेशन कला प्रदर्शनी का आयोजन किया, एमिटी स्कूल आॅफ इंजीनयरिंग टेक्नोलॉजी ने पिक्सेल चौंपियंस और एमिटी स्कूल आॅफ कम्युनिकेशन ने एमिपोड और रील इट का आयोजन किया। इनके अलावा और भी कई कार्यक्रम शुरू हुए।
पहले दिन की शाम को एक्सबेरेंस मिस्टर एंड मिस एमिटी प्रतियोगिता की बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता से सजाया गया था। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कई राउंड में जज किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने रैंप पर अपना जोश और उत्साह दिखाया। इस प्रतियोगिता में धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति के साथ सभी प्रतिभागियों का परिचय राउंड हुआ जिसमें उनसे रैम्प वाक भी कराया गया। प्रतियोगिता के कई दौर के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन कार्यक्रम का एक आकर्षण रहा। एक्सबेरेंस मिस्टर एंड मिस एमिटी प्रतियोगिता का आयोजन एमिटी बिजनेस स्कूल द्वारा किया गया।
sudha jaiswal