लखनऊ। मैवरिक्स लेडीज सर्किल 164 एवं लखनऊ मैवरिक्स राउंड टेबल 255 द्वारा अपने ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए लखनऊ एवं आसपास के विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग बच्चों हेतु बुधवार को एक टैलेंट शो का आयोजन किया गया । डालीगंज स्थित उमराओ सिंह गेस्ट हाउस में आयोजित इस टैलेंट शो का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना तथा उत्साहवर्धन करना था । इस शो के स्पांसर थे टाटा मोटर्स तथा सनस्टोन एडुवर्सिटी । उक्त आयोजन में शहर की प्रख्यात समाज सेविका सोनाली अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी । उक्त शो में विख्यात रंगमंच कलाकार एवं लेखिका दिव्या भरद्वाज तथा जानेमानी शिक्षक और उद्यमी डॉ. स्नेहलता सिंह भी बतौर जज उपस्थित रही। इस टैलेंट शो में लगभग 50 से अधिक बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लेते हुए गायन, नृत्य, पेंटिंग तथा विभिन्न वाद्ययंत्रों आदि में अपनी कला और निपुणता का परिचय दिया ।
sudha jaiswal