लखनऊ। गर्मी के दिनों में एसी बोगी में सफर करना यात्रियों के लिए आफत बन गया है। एसी बोगियों में कूलिंग ठप होने की ढेरों शिकायत रेलवे के मदद एप पर आ रही है। कूलिंग ठप होने से परेशान यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। उन्हें दरवाजे खोलकर यात्रा करनी पड़ रही है, एसी बोगी में घुटन से बच सके। ऐसे में यात्रियों को एसी के महंगे टिकट लेने के बाद भी स्लीपर जैसा सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
दरअसल, गर्मी बढ़ने के साथ-साथ रेलयात्रियों की शिकायतें भी बढ़ रही हैं। एसी बोगियों में कूलिंग नहीं होने से यात्री परेशान हैं। यात्रियों के इस परेशानी का खास असर अधिकारियों पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि यात्रियों की शिकायत पर एसी बोगी में कूलिंग ठप होने की समस्या जस की तस बनी गई है।
इन यात्रियों ने दर्ज कराई शिकायत सुधाकर शुक्ल ने उत्तर रेलवे प्रशासन से ट्रेन नंबर 15119 जनता एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी बी-वन में एसी काम नहीं करने की शिकायत की। निमिश देवस्थली ने बताया कि ट्रेन नंबर 20416 काशी महाकाल एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी बी-5 में एसी काम नहीं करने की गुहार लगाई। ऐसे ही मोहम्मद शैज ने ट्रेन नंबर 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी बी-2 में कूलिंग ठप होने की शिकायत पर अटेंडेंट ने अनसुना कर दिया।
sudha jaiswal