गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कजरी महोत्सव का छठवां दिन का आयोजन
लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कजरी महोत्सव का छठवां दिन मंगलवार को केशवनगर में रागिनी मिश्रा के निज निवास पर धूमधाम में सम्पन्न हुआ। संस्था की अध्यक्ष अनुमेहा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गिरीश चंद्र मिश्रा ( पूर्व उपाध्यक्ष, ललित कला अकादमी) के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

संस्था की सचिव रंजना मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में कविता सिंह ने पिया पलटनीया ए हरी, अरुण उपाध्याय ने झूलाझूले नंदलाल, सुषमा प्रकाश ने पिया मेंहदी ले आए द मोती झील से, नीलम तिवारी ने मोरे श्याम हो सहित सभी ने सुंदर गीत और नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में शिखा श्रीवास्तव, दीपिका, रेणु, नंदिनी, अमिता, साधना मृदुला, पूनम, श्रेया सहित 30-35 महिलाओं ने बड़े ही मनोयोग से आनन्द पूर्वक प्रतिभाग किया।

अगला कार्यक्रम 27 जुलाई को संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में शाम 5 बजे होगा जिनमे वाराणसी से प्रसिद्ध वरिष्ठ उपशास्त्रीय गायिका सुचरिता दास गुप्ता का कजरी गायन एवं दृष्टि बाधित बालको की रामचरितमानस पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति की जाएगी ।
एक आयोजन ऐसा भी, बारातियों का मुंह मीठा कराये बगैर हो गयी विदाई