लखनऊ। सरोजनीनगर के रहीमाबाद स्थित कपिलेश शिक्षा संस्थान में सोमवार को काफी धूमधाम से स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान स्कूल के बच्चों और अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा अभिभावकों ने फूलों और गुलाल से होली खेली। साथ ही एक दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में सपा के जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है। बिना शिक्षा के मानव जीवन अधूरा है। उन्होंने स्कूल द्वारा दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिए जाने की काफी सराहना की। साथ ही कहा कि इसी तरह अन्य स्कूलों में भी दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक कपिल कुमार ने बताया कि शिक्षकों द्वारा विद्यालय में ज्ञानवर्धक शिक्षा देने के साथ ही कमजोर बालिकाओं के लिए अलग से पढ़ाई कराई जाती है। इसके अलावा खासकर दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर उन्हें शिक्षित करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत और जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक श्री कृष्ण यादव, अजय प्रताप बिन्नू, शशिलेन्द्र यादव, सीएल वर्मा, वीर बहादुर सिंह और विमल सेठ सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।
sudha jaiswal