लखनऊ। नगर निगम के वार्ड संख्या 9 कल्याण सिंह से पार्षद के लिए समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक प्रत्याशी राजबाला रावत की भतीजी आशा रावत पत्नी सनी रावत एडवोकेट ने 17 अप्रैल को सादगी से अपना नामांकन पत्र जमा किया। आशा रावत के नामांकन में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबाला रावत,पूर्व बीडीसी सदस्य राकेश रावत,हरिपाल यादव,प्रत्याशी आशा रावत के पति सनी रावत,राजकमल यादव,महेंद्र सिंह यादव,उत्तम द्विवेदी,अजय सिंह चौहान,सुशील कुमार यादव,बृजभान रावत उर्फ नन्हा सहित बड़ी संख्या सपा कार्यकर्ता एवं वार्ड के समर्थक मौजूद रहे।

वहीं 38- कन्हैया माधवपुर वार्ड से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नीतू यादव पत्नी प्रमोद सिंह यादव एडवोकेट ने नामांकन किया।नीतू यादव के नामांकन में पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत,संजय सिंह यादव मालिक सही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
कल्याण सिंह वार्ड से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहनलाल पासी ने नामांकन नामांकन किया।नामांकन में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह चौहान,पूर्व प्रधान रामचरन रावत,बालगोविंद रावत,विजय कश्यप,दिनेश रावत,सोनू सिंह,डॉ कमला रावत,देशराज रावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।
वहीं सपा से टिकट ना मिलने से नाराज सपा की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के अति करीबी पूर्व प्रधान गिरधारी लाल गौतम ने अपनी बहू फूलमती का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।इसके अलावा सपा से सरोजनीनगर के पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव व मलिहाबाद निरतमान प्रत्याशी सोनू कनौजिया के अति करीबी पूर्व ग्राम प्रधान संत कुमार रावत ने भी अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।
sudha jaiswal