वन विभाग की लापरवाही आई सामने, सात किमी दूरी तय करने में लग गए तीन घण्टे,
घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी वन विभाग की टीम, किसान ने कहा तेंदुवे ने किया हमला,
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के नरौना गांव में खेत पर फूल तोड़ने गए किसान नारायण रावत (39) के ऊपर किसी हिंसक जंगली जानवर ने हमला कर दिया।यह घटना आसपास के क्षेत्र में जंगल मे आग की तरह फैल गई।लोगों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी।काकोरी पुलिस तो आनन फानन में मौके पर पहुंच गईं।लेकिन वन विभाग की टीम को घटना स्थल पर पहुंचने में तीन घण्टे से अधिक समय लग गया।

रविवार को दोपहर बाद नरौना गांव निवासी किसान नारायण रावत अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ खेत मे फूल तोड़ने गया था।दिन में करीब चार बजे जब वह फूल तोड़ रहा था, तभी अचानक बगल वाली आम की बाग से किसी हिंसक जानवर ने नारायण पर हमला बोल दिया।जिससे वह जोर जोर से चिल्लाने लगा। तभी शोर सुनकर आसपास खेतों में काम रहे अन्य किसान दौड़े तो जानवर किसान को जख्मी कर भाग निकला।ग्रामीण जख्मी किसान को पास में ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर लोकबंधु अस्पताल रिफर कर दिया। घायल किसान ने बताया कि हमला करने वाला जानवर तेंदुवा था।मैं जानवर को अच्छी तरह से पहचाना हूँ। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम करीब तीन घण्टे के बाद नरौना गांव पहुंची,लेकिन घटना स्थल तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। और सड़क पर ही टीम टहलती रही।जिससे यह नही पता चल सका कि किस हिंसक जानवर ने किसान पर हमला किया।रेंजर जेपी गुप्ता व एसडीओ हरीलाल चौरसिया ने बताया कि अंधेला हो चुका है,घटना स्थल आम के बागों के बीच है,वहां तक जाना खतरे से खाली नहीं है,सुबह पग चिन्ह देखकर ही बताया जा सकता है कि किस जानवर ने हमला किया है।रात में एक टीम इलाके में पेट्रोलिंग करने के लिए लगा दी गई है,तीन पूरी रात इलाके में गस्त करेगी।
sudha jaiswal