कृषक गोष्ठी में किसानों को दी गई अन्न उत्पादन की जानकारी
लखनऊ। कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को सरोजनीनगर ब्लॉक कार्यालय में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार रावत की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में कृषि निदेशक राजेंद्र कुमार सिंह ने मौजूद किसानों को अन्न उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जबकि उप कृषि निदेशक बलराम वर्मा ने कृषि विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को बताया।
गोष्ठी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बीरेंद्र कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सोभनाथ यादव और राजकीय कृषि बीज भंडार सरोजनीनगर के प्रभारी अभिषेक द्विवेदी द्वारा किसानों को अन्न से बनने वाले उत्पाद, फसलों की पैदावार और उनके बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

गोष्ठी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के सत्येंद्र कुमार सिंह, सरोजनीनगर ब्लॉक के सभी प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, बीटीएम और एटीएम आदि ने भी मौजूद किसानों को कृषि संबंधी जानकारियां दी। इस मौके पर माती गांव के किसान धरम चंद्र, ब्रजकिशोर, शाहपुर मझिगवां के सत्रोहन लाल, ऐन के राजेश कुमार सिंह, भटगांव के शिव कुमार, भौकापुर के योगेश कुमार, पार्वती और रीता देवी सहित 65 किसानों को अन्न एवं दलहन के मिनी किट का निशुल्क वितरण किया गया।

साथ ही ब्लॉक कार्यालय परिसर स्थित पोषण वाटिका में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर कृषक उत्पादक संगठन के हेमंत निराला ने भी अन्न से बनने वाले उत्पादों के बारे में बताया।