लखनऊ। खराब पिच के कारण स्टेडियम की पिच की अब खुदाई कर खिलाड़ियों के लिए बेहतर बनाई जायेगी। सूत्रों की माने तो खुदाई के बाद पिच की मरम्मत महाराष्ट्र के और उडिसा की मिट्टी से की जायेगी। आप को बता दें कि इस पिच पर अब तक 6 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खिलाड़ी एक-एक रन के लिए संघर्ष करते देखे गये हैं। बाउंड्री के बाहर गेंद बमुश्किल जाती है। सोचने की बात है कि लखनऊ की टीम अपने ही होम में 126 और 135 रन नहीं बना सकी। इस कारण अब बीसीसीआई ने पिच को खुदवा कर इस पर महाराष्ट्र व उड़िसा की मिट्टी से खिलाड़ियों के लायक बनायेगी यह जिम्मेदारी पिच क्यूरेटर तापस चटर्जी को दी गई है। इस काम में पिच क्यूरेटर समंदर सिंह मदद करेंगे।
sudha jaiswal