गोरखपुर । यूूपी के गोरखपुर में नगर निगम जोन को ठेला-खोमचा मुक्त बनाने के लिए नो वेंडर जोन घोषित किया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने सोमवार को निर्देश दिया की जिन ठेला-खोमचा वालों को दुकानों में शिफ्ट किया जाएगा। उनको बार कोड उपलब्ध कराया जाएगा। निश्चित समय पर उनकी जांच की जाएगी। इस दौरान अगर कोई अवैध तरीके से दुकान लगाते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सहित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी, एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉ. महेन्द्र पाल सिंह, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, डूडा पीओ विकास सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
अधिकारियों का कहना है कि जिन सड़कों को नो वेंडर जोन घोषित किया गया है, उन पर अवैध तरीके से लगने वाले ठेला- खोमचा वालों पर कार्रवाई की जाएगी। नो वेंडिंग जोन घोषित होने से इन सड़कों पर पैदल यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
sudha jaiswal