लखनऊ।ग्राम पंचायत अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश की निदेशालय लोहिया भवन,लखनऊ में आयोजित बैठक में संघ का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमे महामंत्री के पद पर नागेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा विजयी घोषित किए गए।प्रदेश स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन में महामंत्री का प्रदेश स्तरीय पद मिलने पर लखनऊ के ग्राम पंचायत अधिकारियों और उनके शुभचिंतकों द्वारा खुशी का इजहार किया गया है और कहा कि नागेंद्र प्रताप कुशवाहा को ग्राम पंचायत अधिकारी संघ में प्रदेश स्तर पर दायित्व मिलने से संगठन के ढांचे में प्रदेश स्तर पर मजबूती आएगी।इसके पहले जिले के तेज तर्रार ग्राम पंचायत अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा ग्राम पंचायत अधिकारी संघ में लखनऊ जिला अध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे थे।लखनऊ में आयोजित संगठन की बैठक के दौरान दो वर्षीय प्रांतीय निर्वाचन उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने उन्हें प्रदेश स्तर पर महामंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है।महामंत्री का दायित्व मिलने के बाद नागेंद्र प्रताप कुशवाहा ने संगठन हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।नवनिर्वाचित महामंत्री नागेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि लखनऊ में आयोजित बैठक के मौके पर नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर प्रदीप सिंह,महामंत्री पद पर नागेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा,कोषाध्यक्ष प्रशांत पोरवाल कड़े मुकाबले में विजेता घोषित किए गए।जबकि उपाध्यक्ष पद पर आदित्य शुक्ला,मंत्री जितेंद्र गंगवार,संगठन मंत्री सुनील वर्मा,संयुक्त मंत्री पद पर नसीम खान एवं संप्रेषक पद पर राघवेंद्र सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।महामंत्री बनने के बाद सोमवार को काकोरी विकास खण्ड मुख्यालय पर समर्थकों एवं शुभचितकों द्वारा नागेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से लखनऊ के उत्तर प्रदेश सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ के महामंत्री कमल किशोर,एडीओ केके गौतम,ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज त्यागी,शैलेश यादव,दीपक सिंह,ललित कुमार,अनुज यादव,राजेश सिंह, सुनीता पाल,इमरान,ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव,पत्रकार नितेश जयसवाल,मोहम्मद रेहान, संजीव पाण्डे सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
sudha jaiswal