चित्रकूट । चीफ फार्मासिस्ट सिंह के सेवानिवृत्त में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चित्रकूट ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। शुक्रवार को चित्रकूट की पावन धरा पर स्वर्णिम होटल ,रामघाट चित्रकूट में सायं 5 बजे से रात 9 बजे तक राधे श्याम सिंह चीफ फार्मासिस्ट के सेवानिवृत्त होने पर परंपरागत रिवाज बिदाई समारोह को त्याग कर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश की महापंचायत के महान शख्सियत के रूप में आर के सिंह पटेल सांसद बांदा चित्रकूट भी उपस्थित रहे इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में जनपद के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज अहमद व पूर्व न्यायिक सदस्य जिला भोक्ता फोरम केशव प्रसाद यादव , महेंद्र सिंह पटेल पूर्व राजस्व निरीक्षक, व सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह व जनपद के कई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण तथा डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगण तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न वर्गों के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे । इस सम्मान समारोह में लगभग सभी लोगों ने चीफ फार्मासिस्ट सिंह के 18 बार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने के इतिहास को दोहराया यह भी कहा कि सिंह के अध्यक्ष कार्यकाल में कर्मचारियों का कोई भी शोषण उच्च अधिकारी द्वारा नहीं किया गया एवं यह बराबर कर्मचारियों के अधिकारों के प्रति जिला प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश शासन तक संघर्ष किये। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थिति सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब विभाग के अलावा समाज के विभिन्न कमजोर वर्ग के लिए भी कार्य करेगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह अब मेरा भी साथ देने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मेंउपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने कहा की सिंह अब दूसरी पारी का खेल शुरू करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति फार्मेसिस्ट जागेश्वर प्रसाद, मोहन सिंह , बांदा जनपद से अवधेश प्रसाद सिंह चीफ फार्म० ,अनिल कुमार सिंह चीफ फार्म०, राजेश कुमार, चित्रकूट से फूल सिंह कमल सिंह अध्यक्ष डीपीए, कमलेश सिंह अजय सिंह अध्यक्ष एल टी संघ, बलराज सिंह मंडलीय सचिव, राम प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, राम प्रकाश सिंह चीफ फार्म एवं अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सुरेश सिंह भी उपस्थित रहे। इसके अलावा कई विभागों के कर्मचारी व अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इस समारोह के समाप्ति के बाद प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया इसके बाद हर्षोल्लास पूर्वक सभी लोग अपने घर को प्रस्थान किया।
sudha jaiswal