चौपाल कार्यक्रम में विद्यालय तथा छात्रों की शिक्षा से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए
लखनऊ । विकासखंड गोसाईंगंज के बेसिक विद्यालय पहाड़ नगर के प्रांगण में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संगीता रावत ने की ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी गोसाईगंज राम राज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ।
उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विद्यालय तथा छात्रों की शिक्षा से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए।

एआरपी धर्मेंद्र सिंह ने इस शिक्षा चौपाल के उद्देश्य से सभी को परिचित कराया तथा एआरप अंजना भारतीय ने सामुदायिक सहभागिता के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, नारी सशक्तिकरण पर गीत, जल संचयन पर नाटिका, तथा अभियान गीत प्रस्तुत किए गए।
कक्षा 1 से 8 तक के मेधावी बच्चों को इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मोहिन्दर पाण्डेय सुमन राय, प्रभात कुमार,विनोद कुमार राय, निशा तिवारी, कृष्णा कुमारी, रुद्र नंदिनी सिंह, एजाज अहमद, विशाल पाण्डेय, कुसुम लता सिंह आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
लखनऊ में लगभग 15 वर्षों से पेय जल की समस्या से जूझ रहे लगभग 25 हजार लोगों को मिली नलकूप की सौगात