महापौर व नगर आयुक्त को भेजे गये शिकायती पत्र में पार्षद रामनरेश ने आरोप लगाया है कि सिपेट चौराहे पर आमिर खान नामक व्यक्ति वसूली के दम पर यह दुकानें लगवाता है
लखनऊ। सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के नादरगंज स्थित सिपेट चौराहे पर लगने वाली मीट, चाट और सब्जी आदि की दुकानों को लेकर यहां के पार्षद रामनरेश रावत ने महापौर और नगर आयुक्त से शिकायत की है। महापौर व नगर आयुक्त को भेजे गये शिकायती पत्र में पार्षद रामनरेश ने आरोप लगाया है कि सिपेट चौराहे पर आमिर खान नामक व्यक्ति वसूली के दम पर यह दुकानें लगवाता है। आरोप लगाया है कि यह सभी दुकानें नाली, नालों के अलावा सड़क पर अवैध और अस्थाई रूप से गुंडई के बल पर लगाई जा रही हैं।
आरोप लगाया कि इन दुकानों का सारा मलबा नालों में डाल दिया जाता है। साथ ही यहां रास्ते में निकलने वाली महिलाओं के साथ अभद्र छींटाकशी तक की जाती है। पार्षद ने लिखा है कि बगल में ही हनुमान मंदिर होने के साथ ही करीब 1 किलोमीटर दूर एयरपोर्ट भी है। जिसकी वजह से मांस के टुकड़े लेकर पछी एयरपोर्ट के पास घूमते रहते हैं।

आरोप लगाया कि चौराहे में यह करीब 20 दुकानें अवैध तरीके से आमिर खान द्वारा खुले में संचालित करवाई जाती हैं। आरोप है कि अगर नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी इन दुकानदारों का चालान करते हैं, तो आमिर खान नगर निगम टीम पर डंडों से हमला करवा देता है। इसके अलावा दुकानों से ही करीब 50 मीटर दूरी पर शराब की दुकान है। जहां दुकानों के सामने गाड़ियां खड़ी कर लोग शराब पीकर आने जाने वालों राहगीरों को परेशान करते रहते हैं। जिससे उनका निकलना दूभर हो जाता है।

पार्षद ने बताया है कि इसकी वजह से यहां साफ सफाई करने में नगर निगम कर्मचारियों को समस्या उत्पन्न होती रहती है। इसको लेकर पार्षद रामनरेश रावत ने महापौर और नगर आयुक्त से यहां की सभी दुकानें को हटवाने की मांग की है।