छात्र-छात्राओं के लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं है, यदि उसे पूर्ण मनोयोग के साथ किया जाए – प्रो0 मारुख मिर्जा
लखनऊ। गोसाईगंज में स्थित श्री शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में सत्र 2023 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम शनिवार को संस्थान में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.मारुख मिर्जा (पूर्व कुलपति ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज विश्विद्यालय , लखनऊ) ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है, यदि उसे पूर्ण मनोयोग के साथ किया जाए।

विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे प्रो0 अवधेश कुमार त्रिपाठी (डीन सीडीसी) ने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान को जीवन की आधारशिला बनाते हुए प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए। प्रो. ए. के. सेन गुप्ता जी(प्रति कुलपति ,लविवि) ने छात्र – छात्राओं को नैतिक दृष्टि से आगे बढ़ने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । संस्थान के डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा ने कहा कि, छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया ।