जीनेल्स मेकओवर स्टूडियो का उद्घाटन फेमस मेकअप आर्टिस्ट रैना कुंदरा ने उपस्थिति दर्ज की
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार स्थित रिवर आर्किड मे जीनेल्स मेकओवर स्टूडियो का उद्घाटन रविवार को किया गया। इस अवसर पर दिल्ली की फेमस मेकअप आर्टिस्ट रैना कुंदरा ने उपस्थिति दर्ज की आज की इस ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में फेमस मेकअप आर्टिस्ट रैना कुंद्रा ने मीडिया को बताया कि गोमती नगर एक्सटेंशन के इस रिवर व्यू आॅर्किड काम्प्लेक्स के प्राइम लोकेशन मे यहां के जेन्ट्री के लिए एक स्टूडियो में इतनी वेराइटी की स्टैण्डर्ड मेकअप सुविधाये इतने कोआपरेटिव स्टाफ के साथ एक रूफ के नीचे मिलना बहुत बेस्ट पार्ट है । व्यवहार कुशल मेकओवर स्टूडियो की प्रोपराइटर पूनम वर्मा ने प्रशंसकों एवं परिचितों से भरी खचाखच भीड़ में मीडिया से कहा कि उनका उद्देश्य गोमती नगर एक्सटेंशन के

इस ब्यूटीफुल व्यू के लोकेशन मे यहाँ की जेन्ट्री को स्टैण्डर्ड लेवल की बेस्ट फैसिलिटीज प्रोवाइड करना है , विजिट करने वाली बहुत सी गर्ल्स और लेडीज ने अपने बालों एवं फेसिअल पर वर्क करवाया मेकओवर स्टाफ स्वाती, रोहित,दीपू,अदीबा, सूरी ने बताया की उनके जीनेल्स मेकओवर स्टूडियो स्टुडियो में खास तौर पर मिरेकल फेसिअल, बी बी ग्लो,हाइड्रो फेसिअल,पमार्नेंट मेकअप,आय लैश एक्सटेंशन, माइक्रो ब्लीडिंग, हेयर एक्सटेंशन,हेयर पैच, पी लिप् कलर की प्रीमियम सर्विसेज रिजनेबल रेट्स पर प्रोवाइड की जाती हैं जीनेल्स मेकओवर स्टूडियो उद्घाटन के इस अवसर पर निमिषा,मनीष, डॉ मीनू,कोमल,मंजू,पूनम वर्मा, एवं कई फ्रेंड्स ने ओपनिंग के लिए हार्टली कांग्रेचुलैशन्स दी ।
sudha jaiswal