जीरा में विटामिन ए, विटामिन सी, कॉपर और मैंगनीज़ होता है
हाइलाइट्स
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जीरा
मेमोरी तेज करता है
पाचन को बढ़ावा दोता है
एक्ने का इलाज है जीरा
जीरा शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। ये एंटऑक्सीडेंट और एंटीइनफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो की कई छोटी-छोटी बिमारियों के बचाव में मदद करता है इसके अलावा जीरा में विटामिन ए, विटामिन सी, कॉपर और मैंगनीज़ होता है जो की सेहत के लिए कई प्रकार से काम करता है।

इसका सेवन लोग अलग-अलग प्रकार से करते है,कुछ लोग को कूटकर इसका पाऊडर बनाकर रख लेते हैं तो कुछ लोग इसके पानी का सेवन करते हैं। तो आज हम आपको खाली पेट जीरा खाने के फायदों के बारे में बताएंगे–
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जीरा
जीरे में प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले कुछ एंटीऑक्सीडेंट जैसे की एपीटेमिन और ल्यूटेनिन ये स्वास्थ्य कोशिकाओं पर हमला करने वाले छोटे मुक्त कणों को रोकते हैं और इनके कारण शरीर को होने वाली समस्याओं से शरीर को बचाते हैं साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट शरीर को स्वस्थ्य और अधिक ऊर्जावान महसूस कराने में मदद करते हैं और आपकी त्वचा को अंदर से स्वस्थ्य रखते हैं।
मेमोरी तेज करता है
अगर आप थोड़ी-थोड़ी देर में चीज़े भूल जाते हैं तो आपको अपनी मेमोरी तेज करने के लिए खाली पेट जीरे का सेवन करना चाहिए। इसमें रेबोफ्लेविन, विटामिन बी-6 जैसे खनीजों और विटामिन से भरपूर होता है जो मष्तिक के काम-काज को तेज करते है और इसकी मेमोरी सेविंग पावर को बढाते हैं।
पाचन को बढ़ावा देता है
अगर आपका पेट साफ नहीं होता और आपको कब्ज की समस्या रहती है तो खाली पेट इसका का सेवन करना चाहिए। जीरे में थाईमोल और आवश्यक तेल होते हैंजो लार ग्रंथी को उत्तेजित करते हैं जिससे पाचन आसान होता है इसके अलावा ये खाये हुए खाने को तेजी से पचाने में मदद करता है।
एक्ने का इलाज है जीरा
अपने एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाने वाला जीरा अपको एलर्जी और स्किन से जुड़ी समस्याओं कोदूर करने में मदद करता है लेकिन सबसे ज्यादा फायदेमंद है ये एक्ने की परेशानियों के लिए, जीरे के एंटीबेक्टीरियल गुण जो त्वचा पर बैक्टीरिया को मारने में और मुहासों को ठीक करने में मदद करता है इसके सात ही यह त्वचा को शांत करता है और एलर्जी से होने वाली किसी भी सुजन को नियंत्रित करने में मदद करता है।