जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में ही पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाए जाएंगे
हरदोई । रविवार को आईएसए शिक्षा भारती लखनऊ द्वारा क्लस्टर 17 ब्लाक पिहानी हरदोई में समुदाय बैठक में मुख्य अतिथि कुशी बाजपेई ब्लाक प्रमुख पिहानी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत राभा ग्राम वाजिद नगर ग्राम पंचायत नंदुरा के लोंगो ने हिस्सा लिया ।
बैठक में टीम लीडर सुनील कुमार व कोआडीनेर अफताब ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजन के बारे में बताया कि ये योजन जल जीवन मिशन वर्ष 2019 में शुरू किया गया ।
यह मिशन वर्ष 2024 तक कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल की आपूर्ति की परिकल्पना करता है। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में ही पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाए जाएंगे। चजल जीवन मिशन से आया बदलाव नारी शक्ति के स्वरों से सुनें। भाषा समझ नहीं आएगी, भाव समझ आएगा। अब उन्हें बहुत दूर जाकर पानी नहीं लाना पड़ता। न ही पानी के लिए समय बर्बाद करना पड़ेगा ।
कुशी बाजपेयी सरकार की योजना का लाभ बताते हुए लोंगो को कनेक्शन लेने के लिए कहा इस मौके पर नीरज शुक्ला व समी अंसारी व अफताब कंचन असलम व ग्राम प्रधान माजूद रहे।