लखनऊ। पहुंचे जी 20 देशों के मेहमान सोमवार को शहर घूमने निकलेंगे। गाइड उनको लखनऊ के बारे में जानकारी देंगे। उसमें अगर भाषा की परेशानी होगी तो साथ में मौजूद गाइड उनकी मदद करेंगे। अभी तक तय योजना के मुताबिक इसके बाद 14 फरवरी को देर शाम होटल ताज में डिनर के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शाम को ताज होटल में भोजन करने के बाद रिवर फ्रंट के ऊपर बने चटोरी गली में भी मेहमानों को घुमाया जाएगा। इसके लिए वहां की दुकानों में लखनऊ के मशहूर लोगों की दुकानें लगाई गई है।
इसके अलावा बड़े इमामबाड़े के साथ ही रूमी गेट, नौबत खाना, शाही तालाब औेर हुसैनाबाद ट्रस्ट प्रॉजेक्ट के तहत सजायी संवारी गई सभी इमारतों में फसाद लाइटिंग के अलावा म्यूजिकल फाउंटेन के पास लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। मेहमानों के लिए जी- 20 मीटिंग स्थल से वर्टिकज जोन तैयार किया गया है। इसमें आयोजन स्थल से लेकर हैरिटेज जोन तक का पूरा रास्ता वर्टीकल गार्डन, आकर्षक लाइटिंग और वॉल पेंटिंग कर सजाया गया है। इसके अलावा बंधा रोड पर जी20 लोगो और स्क्रैप मटेरियल से बनी नृत्य मुद्राओं के मॉडल लगाए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट से शहीदपथ होते हुए आयोजन स्थल तक आने वाले पूरे रास्ते को फूलों से सजाया गया है। समतामूलक चौराहे, लोहिया पथ पर आकर्षक फसाड लाइटिंग का नमूना पेश किया गया है।
by-sudha jaiswal