सरोजनीनगर व बंथरा में जगह-जगह भंडारे आयोजित
लखनऊ। जेष्ठ माह के चौथे और आखिरी बड़े मंगल पर लखनऊ भर में भंडारे। वहीं सरोजनीनगर व बंथरा इलाके में जगह जगह भंडारे आयोजित किए गए। कहीं सुंदरकांड तो कहीं हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद आयोजित भंडारों में पूड़ी सब्जी, छोला चावल, बूंदी, शरबत और खीर आदि का वितरण किया गया। सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद पूड़ी सब्जी, छोला चावल और बूंदी का वितरण किया गया।

मोहम्मद नसीम प्रथम की देखरेख में आयोजित भंडारे में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग डिपो प्रशांत दीक्षित, सीनियर फोरमैन श्रीराम, ड्यूटी क्लर्क दिनेश सिंह यादव, एसके सिंह व सुरेश यादव, अब्दुल करीम, राजेश कुमार शुक्ला, बीडी तिवारी, सौरभ पांडेय, रंजीत कुमार सुमन, उमेश चंद यादव, राजेंद्र सिंह भदौरिया, सुनील कुमार यादव, राम प्रकाश यादव, रामू, रवि कुमार, मोहम्मद नसीम, अब्दुल कुद्दूस, राजमणि, किशोर यादव, शिवदास, अजीज अहमद, रामचंद्र, सर्वेश यादव, रजनीश मिश्रा, संतोष कुमार कनौजिया, आरके शाह, प्रमोद मौर्या, रामप्रीत यादव, सुरेश चंद प्रथम, सुरेश चंद यादव, रामा प्रसाद, महेश चंद, मनोज कश्यप, शिवजी पांडेय, राम लखन सिंह, देश रतन अवस्थी, कंचन शर्मा, आजाद सिंह, विनोद कुमार, इंद्र कुमार मनप्रीत सिंह और प्रदीप यादव ने पूरा सहयोग किया। इसी तरह शास्त्री भवन स्थित शनिदेव मंदिर पर अशोक श्रीवास्तव, सावंत श्रीवास्तव और सीमांत श्रीवास्तव द्वारा भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें खीर और शरबत का वितरण किया गया। हनुमान पुरी में गली नंबर 4 के पास पंडित भूपेश द्वारा आयोजित भंडारे में पूड़ी सब्जी, बूंदी और शरबत का वितरण किया गया। बदाली खेड़ा स्थित एमजेएसएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह द्वारा आयोजित भंडारे में पूड़ी सब्जी, छोला चावल और बूंदी वितरित की गई। इसी प्रकार बंथरा के अम्बरपुर में हनुमान मंदिर पर जगमोहन यादव, विनीत यादव, गुड्डू यादव, कुलजीत यादव व अनुराग ने पूड़ी सब्जी, छोला चावल, बूंदी और शरबत वितरित किया। बंथरा बाजार में विक्की हलवाई, संतोष गुप्ता, सोमू गुप्ता, विट्टी गुप्ता व संजय गुप्ता ने पूड़ी सब्जी, बूंदी, आम का पना और लस्सी वितरित की। डाकखाना के सामने बंथरा व्यापार मंडल के महामंत्री पिंटू तिवारी ने सब्जी पूड़ी, कढ़ी चावल और बूंदी वितरित की। तेल डिपो के पास अखिलेश मिश्रा व विनय मिश्रा ने पूड़ी सब्जी और शरबत का वितरण किया। उम्मेद खेड़ा गांव के पास नहर पर दरोगा अर्जुन कुमार ने पूड़ी सब्जी और बूंदी वितरित की। इसी तरह बंथरा गांव में वार्ड संख्या 8 के सभासद धर्मेंद्र सिंह बच्चा ने पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल और शरबत का वितरण किया।
sudha jaiswal