ज्ञानेंद्र शर्मा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब में रविवार को धूम धाम से मनाया गया वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शर्मा का जन्मदिन इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी शामिल हुए। ज्ञानेंद्र शर्मा प्रदेश के पहले राज्य सूचना आयुक्त और मुख्य सूचना आयुक्त भी रहे। ज्ञानेंद्र शर्मा का कलम नौ खानों का रिंच माना जाता रहा है। ज्ञानेंद्र शर्मा संपादक भी, पत्रकार भी लेखक व साहित्यकार भी हैं। शर्मा के लिए कहा जाता है की वो सियासतदानों की चूड़ी कसने में माहिर है।

खबरें ही नहीं विश्लेषण, कॉलम, समीक्षाएं, सम्पादकीय और उनके हजारों लेख पत्रकारिता का एक संग्रहालय जैसा है। पाठकों से लेकर पत्रकारों की दो पीढ़ियां शर्मा के कलम का लोहा मान चुकी हैं। जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने कहा आज के माहोल में मीडिया के सामने जो चुनौतिया है वह पहले कभी नहीं रही।

अभी पूरा का पूरा विपक्ष कमजोर है उसको उजागर करने के लिए मीडिया की अहम भूमिका है जो दुर्भाग्य से निभाई नहीं जा रही। यह देखने की बात होगी क्या आने वाले समय में मीडिया अपनी राह सुनिश्चित कर पाएगा? राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा शर्मा अपने आप में एक युग है। मुझे खुशी है मेरा और शर्मा का रिश्ता 44 साल पुराना है। वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ज्ञानेंद्र शर्मा का पैर छू कर आशीर्वाद लिया।