ट्रांसफॉर्मर से पीड़ित बुजुर्ग महिला ने मंडलायुक्त, नगर आयुक्त से की शिकायत
लखनऊ। ट्रांसफॉर्मर से पीड़ित बुजुर्ग महिला ने मंडलायुक्त, नगर आयुक्त से की शिकायत । आप को बता दें कि लखनऊ नगर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर अत्याधुनिक बनाने में शासन से लेकर पूरा महकमा लगा हुआ हैं।
वहीं लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्यों से जुडे कुछ प्राइवेट कार्यदायी संस्थाओं के ठेकेदार और उनके आदमियों की दबंगई के चलते अब एक बुजुर्ग महिला और उनके परिवारीजनों को काफी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा। जानकारी के तहत राणा प्रताप मार्ग और तिलक मार्ग के तिराहे यानी नेशनल पीजी कॉलेज के समीप ही बुजुर्ग महिला यासमीन रजा का आवासीय मकान है जिसके मेन गेट के ठीक सामने बीते आठ अगस्त को एक नया ट्रांसफार्मर सेट (कॉम्पैक्ट सब स्टेशन) पूरी तरह खड़ा कर दिया गया।
ट्रांसफॉर्मर पीड़ित महिला के अनुसार जब उन्होंने इसका विरोध किया तो संबंधित ठेकेदार प्रतीक गोयल ने उनकी एक न सुनी। बताया गया कि ट्रांसफॉर्मर लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है और नियमत: यही होना चाहिये कि वहां जिस पुराने स्थान से ट्रांसफार्मर हटाकर नया सब स्टेशन लगाया जाना है, वो वहीं पर लगना चाहिये न कि किसी शहरी के मकान के गेट के सामने ही उसे लगा दिया जाये। पीड़िता की मानें तो उन्होंने इसके चलते पीडब्ल्यूडी टीम से भी संपर्क किया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद उन्होंने मंडलायुक्त, नगर आयुक्त से लेकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. कार्यालय से भी शिकायत की। जिसके बाद एमवीएनएल टीम ने कहा कि अभी तक स्मार्ट सिटी टीम द्वारा ये ट्रांसफार्मर उन्हें हस्तांतरित नहीं किया गया, ऐसे में वो अभी कुछ नहीं कर सकते। अब चूंकि नये ट्रांसफार्मर को पीड़िता के घर के सामने ही ठेकेदार लगा चुका है तो अब उनका पूरा परिवार इस समस्या को लेकर जहां-तहां सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा।
lucknow: मुख्यमंत्री योगी अब यूपी वासीयो से करेंगे वॉट्सएप संवाद, हर परेशानी होगी दूर