लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् व पूर्व विधायक डा. जगदीश गाँधी ने अपनी एवं अपनी पत्नी डा. (भारती गाँधी) की व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा कर दी है। मंगलवार को सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) आॅडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों के समक्ष अपनी एवं अपनी पत्नी की व्यक्तिगत सम्पत्तियों का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि दोनों के पास 1 अप्रैल 2023 को कुल 14 लाख, 48 हजार, 405 रुपए की व्यक्तिगत सम्पत्ति है। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि सीएमएस के 60,000 बच्चे ही मेरी असली पूँजी हैं, जिनके माध्यम से मुझे विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। डा. गाँधी किसी प्रतिष्ठित विद्यालय के संभवत: ऐसे पहले कर्ता-धर्ता है जो विगत कई वर्षो से स्वैच्छिक रूप से अपनी सम्पूर्ण सम्पत्तियों का विवरण समाज के सामने रखते हैं।
प्रेस कान्फ्रेन्स में कुल सम्पत्तियों का विवरण देते हुए डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि उनके पास 31 मार्च तक रुपए 98,761/- मूल्य की एक होण्डा जैज एक्सएमटी पुरानी कार, 40,000 रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉड, बैंकों के शेयर है जबकि नगद के रूप में 85,220 रुपये है। डा. भारती गाँधी के पास 40,000 रुपये का इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, बैंकों के शेयर, म्यूचुअल फंड के अलावा नगद 2,35,700 रुपये हैं।
प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार की कहावत को यदि यथार्थ में अनुभव करना हो तो डा. गाँधी का जीवन इसका एक जीवन्त उदाहरण है।
sudha jaiswal