लखनऊ। उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल पर संरक्षित तथा सुरक्षित रेल परिचालन संबंधी व्यवस्थाओं सहित अन्य कार्यों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए गहनता से निरीक्षण किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में डीआरएम ने इस रेलखंड पर स्थित मानक नगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी , अजगैन, सोनिक, उन्नाव, मगरवारा एवं कानपुर पुल बायाँ किनारा स्टेशनो पर पहुंचकर संरक्षा तथा रेल संचालन से जुड़े कार्यालयों एवं स्थलों का अवलोकन किया तथा संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली से अवगत होते हुए इस सम्बंध में आवश्यक अभिलेखों तथा दस्तावेजों का अवलोकन किया।
यात्री सुविधाओं का जायजा लिया
डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत आने वाले उन्नाव एवं कानपुर पुल बायाँ किनारा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं सहित स्टेशन परिसर तथा अन्य व्यवस्थाओं के संवर्धन की बात कही। उन्होंने हरौनी में पुराने फुट ओवर ब्रिज के स्थान पर नया फुट ओवर ब्रिज एवं अमौसी, अजगैन एवं सोनिक पर नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की बात कही।ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
डीआरएम ने मिशन रफ़्तार के तहत इस रेलखंड पर ट्रेनों को अधिकतम 160 किमी. प्रति घंटे की गतिसीमा से संचालित करने की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।
संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता
डीआरएम ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेलपथों के निकट सीमांकन करते हुए बाउंड्री वाल बनाकर अतिक्रमण हटाने के प्रयास करने का सुझाव दिया तथा ट्रैकों का नियमित रूप से सघन निरीक्षण करते हुए अवांछित तत्वों के ट्रैकों पर आवागमन को पूर्णतया रोकने तथा रेल पथों में आवश्यक सुधार कार्य को त्वरित रूप से करते हुए उचित रख रखाव किये जाने की बात कही।
sudha jaiswal