लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने के लिए सोमवार को मंडल के सभी छोटे व बडेÞ स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में डीआरएम ने लखनऊ जं0 स्टेशन के कानकोर्स एरिया में लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट से संबंधित पोस्टर्स प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इसके पश्चात डीआरएम ने मुख्य पैसेंजर हाल स्थित स्मार्ट एनवायरनमेंट मानीटरिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इसके पश्चात डीआरएम ने स्टेशन की उद्यान वाटिका में वृक्षारोपण किया।
लघु नाटिका का मंचन
लखनऊ जं0 के कॉनकोर्स एरिया में रेल कर्मियों व स्काउट एवं गाइड जिला संघ के सदस्यों द्वारा लघु नाटिका के मंचन के माध्यम से रेलवे कर्मियों एवं यात्रियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डीआरएम ने कहा कि जीवन की रक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। दैनिक उपयोग में प्लास्टिक की थैलियां हमारी प्रकृति में जहर के समान है, अगर हम प्लास्टिक थैले को छोड़कर कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना शुरू करे तो इससे बड़े स्तर पर हम सभी पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे सकते है।
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार
तदुपरांत डीआरएमने विश्व पर्यावरण दिवस की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं चीरो को प्रथम पुरस्कार, वैभवी रस्तोगी को द्वितीय पुरस्कार एवं वैभव को तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डीआरएम ने प्लेटफार्म सं0 एक पर पर्यावरण जन जागरूकता प्रभात फेरी को फ्लैग आफ किया।
रूबी राय ने बंदरिया बाग में किया वृक्षारोपण
पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा रूबी राय द्वारा बंदरिया बाग में आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में सचिव श्रुति गुप्ता एवं अन्य सदस्याऐं उपस्थित थी।
sudha jaisawl