आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाई: डीईओ
लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार सोमवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारियों को परखने के लिए औचक निरीक्षण पर नगर निगम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि कार्यालय के दोनो तरफ सौ-सौ मीटर की दूरी पर एंट्री पॉइंट बनाकर बैरेकेडिंग की जाए व प्रवेश तथा निकास के लिए अलग अलग द्वार बनाए जाएं।इस दौरान उन्हें बताया गया कि द्वितीय तल पर बने त्रिलोक नाथ हाल में महापौर प्रत्याशी का नाम निर्देशन दाखिल कराया जाएगा।
डीईओ श्री गंगवार को अपर नगर आयुक्त ने बताया कि भूतल पर बने 3 कमरों में जोन 1 के पार्षद प्रत्याशियों के नाम निर्देशन दाखिल कराए जाएंगे।नाम निर्देशन के लिए प्रत्येक कमरे में 1 आरओ, 2 एआरओ व 1 आरओ को रिजर्व में रखा गया है न्होंने सख्त निर्देश दिए कि निर्वाचन सामग्री को बॉक्स या अलमारियों में लॉक करके सुरक्षित रखा जाए।
इस दौरान उन्होंने निर्वाचन सम्बन्धी सभी तैयारियां/कार्य समय से पूरे करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि
सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन करेंगे उलंघन करने वालों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इसके बाद उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्मृति उपवन का निरीक्षण किया व निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम,पार्किंग व्यवस्था व रवानगी काउंटर आदि की व्यवस्था ससमय पूरी कर ली जाए। फील्ड के एक साइड में पोलिंग पार्टी रवानगी काउंटर और दूसरे साइड पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाले वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।
sudha jaiswal