बुलंदशहर । आवारा पशुओं के आतंक से परेशान जिले के किसानों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट का घेराव किया। बता दें कि सैंकड़ों की संख्या में ढोल नगाड़ों और बाजे के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत की फसल को आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया है। कहा कि वह कर्ज लेकर फसल बो रहे हैं और आवारा पशु उसे बर्बाद कर रहे हैं, जिस कारण किसान बर्बाद हो चुका है। किसानों पर कर्ज बढ़ गया है।
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पहुंचे किसानों का कहना है कि प्रशासन को किसानों की समस्या सुनाई नहीं दे रही हैं। प्रशासन पूरी तरह बहरा हो चुका है। इसलिये अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ आये हैं। यदि 7 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान कलेक्ट्रेट में ही डेरा डाल देंगे। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह का कहना है कि सभी निकाय और तहसील अफसरों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि जल्द किसानों की समस्या का समाधान किया जाए।
sudha jaiswal