चार मासिक कौशल वृद्धि विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
लखनऊ। जिला उद्योग, उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहायक प्रबंधक अरूण कुमार ने कहा कि तकनीकी ज्ञान के बिना अब रोजगार मिलना एवं स्वरोजगार करना मुश्किल है। इसलिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा युवक वर्ग को तकनीकी ज्ञान देकर कुशल बनाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा युवा वर्ग को चाहिए कि वह व्यवसायिक प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करें और नौकरी मांगने के बजाए अन्य बेरोजगारों को रोजगार दें।

वह शनिवार को सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चौराहा की देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर में अनुसूचितजाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सबप्लान योजना के तहत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशायल द्वारा प्रायोजित एवं उप्र इण्डस्ट्रीयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवा बेरोजगारों को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में 35 फीसदी तक अनुदान दिये जाने की भी व्यवस्था है।
इसके साथ ही एक जनपद एक उत्पाद योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण, मानदेय एवं टूलकिट दिया जाता है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, ताकि पात्र लोग योजना का लाभ उठा सकें। इस मौके पर सहयोग परिवार के अध्यक्ष राज किशोर पासी ने कार्यक्रम का संचालन करने के साथ ही अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
sudha jaiswal

