लखनऊ। आगामी 7, 8 व 9 मार्च को मनाये जाने वाले प्रमुख त्यौहार होली एवं शब्बे बारात के संदर्भ में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह द्वारा सोमवार को शहर में नगर निगम लखनऊ द्वारा पूर्व वर्षो की भॉति की जाने वाली व्यवस्थाओं व प्रबंधन के संबंध में निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये । गत वर्षो की भाँति प्रमुख क्षेत्र जहाँ होलिका दहन एवं रंग खेलने का आयोजन होता है उन समस्त क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाकर समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जोनल अधिकारी ऐसे क्षेत्रों आदि का भ्रमण कर नियमित सफाई कराने के साथ-साथ नालियों की भी सफाई, चूना छिड़काव व कूड़ा उठान आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। शहर के आस-पास स्थित कूड़ाघरों एवं अन्य स्थानों से एकत्र कूड़े का उठान एवं आवश्यकतानुसार पानी का छिड़काव आदि की समस्त व्यवस्थायें प्रभारी अधिकारी (आर०आर0) को कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही ऐसे क्षेत्रों, मार्गो पर लगे प्रकाश बिन्दुओं को प्रज्जवलित कराये जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता (वि0/यां0) को दिये गये। होलिका दहन एवं रंग खेलने वाले समस्त क्षेत्रों में गैंग की तैनाती कर आवारा पशुओं को पकड़ने कार्यवाही करने निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी दिये गये जिससे कोई भी आवारा पशु विचरण न करने पाये। निर्देशित किया गया कि समस्त नगर अभियन्ता होली के त्यौहार से पूर्व जोनो में भ्रमण कर विभागीय गैंग द्वारा सड़क मरम्मत, पैच वर्क आदि कराये जाने की कार्यवाही पूर्ण करायेगे। महाप्रबन्धक (जलकल) होली के अवसर पर दिनांक 7 व 8 मार्च को दिन में तीन बार, (प्रात: से सामान्य प्रेशर से) जलापूर्ति सुनिश्चित करायेंगे साथ ही सीवर की सफाई एवं खुले, टूटे मैन होल की मरम्मत, ढकने एवं लीकेज आदि की मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित करायेगे। इन अवसर पर नगर निगम से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओं एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर नगर निगम के निम्नलिखित अधिकारियों से सम्पर्क कर निराकरण कराया जा सकेगा :- एकीकृत कंट्रोल रूम -1533, जलकल कन्ट्रोल रूम – 8177054100 नगर निगम कंट्रोल रूम – 9151055671, 9151055672, 915105567
sudha jaiswal