लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 22 सदस्यीय छात्र दल 6-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर शुक्रवार को दुबई रवाना हुआ, जिसमें 20 छात्र एवं 2 शिक्षक शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या यासमीन खान एवं वरिष्ठ शिक्षिका सोमा चन्द्रा कर रही हैं। यह जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने देते हुए बताया कि शारजाह की इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सीएमएस छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही दुबई फाउण्टेन, मिराकल गार्डेन, डेजर्ट पार्क, अक्वेन्चर वाटर पार्क, नेशनल पार्क, वाइल्डलाइफ सेन्टर, साइंस म्यूजियम, हेरिटेज एरिया आदि देखने जायेंगे। सीएमएस छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 10 मई को लखनऊ लौटेगा।
शिक्षकों का चरित्र निर्माण मार्च व शिक्षक धन्यवाद समारोह आज
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3000 से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाएं 6 मई, को प्रात: 7 बजे से विशाल चरित्र निर्माण मार्च निकालकर भावी पीढ़ी के चारित्रिक उत्थान का अलख जगायेंगे। सीएमएस शिक्षकों का यह विशाल मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस थाना से प्रारम्भ होकर सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम तक जायेगा। इस विशाल मार्च का नेतृत्व सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी एवं सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं व कई प्रख्यात हस्तियां करेंगे।
sudha jaiswal