डॉ भीमराव आंबेडकर हम सभी के पथ प्रदर्शक : सीएम योगी
लखनऊ। प्रदेश भर में आज धूमधाम से डॉ भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। मुख्यमंत्री योगी ने बाबा साहब के प्रतिमा में मल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर में शुक्रवार को सीएम योगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हजरतगंज स्थित आंबेडकर महासभा परिसर में शामिल हुए।
सीएम योगी ने कहा, बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर पीड़ित, दलित, शोषित की आवाज बने। आज पूरा देश बाबा साहेब को याद कर रहा है। बाबा साहेब संविधान के शिल्पी थे। सीएम ने कहा, भारत के सर्व-समावेशी संविधान के निमार्ता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! शोषितों व वंचितों के उत्थान और समरस समाज के निर्माण हेतु उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक हैं।
sudha jaiswal