10 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगा संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान
लखनऊ। आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जिले की सभी नगर पंचायतों में निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन करवा दिया जो सभी कार्यालयों सहित वार्डों में बीएलओ के पास मौजूद मिलेंगी।
डीएम व डीईओ ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अभियान 10 मार्च से 1 अप्रैल यानी लगभग 20 दिन चलेगा। इस दौरान सभी बीएलओ , पर्यवेक्षक मतदान केंद्र स्थल पर मौजूद मिलेंगे।
11 मार्च से 17 मार्च तक निरीक्षण/दावे/आपत्तियां/आॅनलाइन आवेदन,18 मार्च से 22 मार्च तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण,23 से 31 मार्च तक पूरक सूची 1 में समाहित व 1 अप्रैल को अन्तिम सूची का प्रकाशन होगा। अपर जिलाधिकारी(वि.रा) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,नगर निगम के लिए अपर नगर आयुक्त नोडल अधिकारी,नगर निगम जोन 1 में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम,जोन 2 में षष्टम,3 में पंचम,4 में चतुर्थ,जोन 5 में एसडीएम सरोजनीनगर,जोन 6 में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वतीय,7 में सप्तम,8 में तृतीय,नगर पंचायत बंथरा में एसडीएम सरोजनीनगर,मलिहाबाद में एसडीएम मलिहाबाद,काकोरी में एसडीएम सदर,नगर पंचायत मोहनलालगंज,गोसाईगंज,अमेठी,नगराम में एसडीएम मोहनलालगंज,नगर पंचायत इटौंजा, बीकेटी व महोना में एसडीएम बीकेटी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हैं।
sudha jaiswal