लखनऊ। शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कतार्ओं को सूचित भी किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को जिस-जिस जोन में कार्यवाही की गई। जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत परिवर्तन चौक से छत्ते वाला पुल तक रेजीडेन्सी रोड पर अतिक्रमण अभियान व जोन 8 वृन्दावन नीलमथ्या व सेक्टर-3 के आस पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 15 ठेले को रोड पर से हटाया गया, जिसमें 5 ठेले, 1 काउन्टर, 1 मेज सहित एक ट्रक सामान जब्त किया गया एवं 10 दो पहिया और 5 चार पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। लालबाग में बरामदे में काउन्टर लगा कर अतिक्रमण किये गये को हटाया गया। उक्त अभियान को प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग की टीम उपस्थिति में चलाया गया।
वहीं जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में चरक चौराहे से मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, कन्वेशन सेंटर तक दोनो पटरी एवं टीले वाली मस्जिद के सामने से इमामबाड़ा तक एवं वार्ड राजाजीपुरम में ए-ब्लाक चौराहें सें रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल होतें हुए हरदुइया फाटक तक अस्थाई अतिक्रमण ठेला / खुमचा इत्यादि हटवाने की कार्यवाही की गयी, कार्यवाही के दौरान 25 अस्थायी अतिक्रमण हटाए गयें, साथ ही 20 छोटी होर्डिंग, 25 अन्य प्रचारी सामग्री को हटवानें की कार्यवाही भी की गयी। उक्त अभियान प्रात:, अपरान्ह: एवं सांयकाल तीनों समय चलाया जा रहा है। जोन-4-क्षेत्रान्तर्गत अमेटी यूर्निसिटी, लौलाई, विस्तार व आस-पास क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान में ठेला, काण्उन्टर, गुमटी एवं अन्य एक ट्रक समान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में श्री अजीत राय कर अधीक्षक, देवीशंकर दुबे, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम अन्य स्टाफ व प्रवर्तन दल एंव पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।
जोन-6-क्षेत्रान्तर्गत सीतापुर बाई पास से अन्धे की चौकी तक एवं दुबग्गा चौराहे से आगरा एक्सप्रेसवे तक दोनों पटरियों पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 57 अस्थायी अतिक्रमण को हटाते हुये बैनर, कियॉस्क एवं होर्डिंग को भी हटाया गया। उक्त कार्यवाही सहा0 नगर आयुक्त / डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी । by sudha jaiswal