तालाब का गंदा पानी उफनाकर भरा रास्ते में
लखनऊ। नगर निगम विभाग की लापरवाही से सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के तपोवन नगर स्थित छठ पूजा स्थल बंधुआ तालाब गंदगी से पटा पड़ा है। इस तालाब में पिछले 10 वर्षों से भारी तादाद में जलकुंभी तैयार हो गई है। हालाकि बीते दिनों नवनिर्वाचित पार्षद राम नरेश रावत ने अपने खर्चे पर उसका कुछ पानी निकलवाया था। साथ ही उन्होंने नगर निगम में शिकायत की। जिसके बाद नगर निगम द्वारा मात्र 2 दिन मुश्किल से 15 फीट तक जलकुंभी निकलवाई गई। इसके बाद काम बंद कर दिया गया। पार्षद राम नरेश रावत ने अब नगर आयुक्त से तालाब को साफ कराने की मांग की है। पार्षद रामनरेश का कहना है कि बीते दिनों जनवरी माह में जब लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जी-20 का आयोजन किया गया था। तब नगर निगम ने शहीद पथ के किनारे जितने भी तालाब थे, सभी तालाबों से 10 दिनों के अंदर जलकुंभी निकलवा कर उच्चाधिकारियों को खुश कर दिया। लेकिन बंधुआ तालाब से अब तक जलकुंभी नहीं निकाली गई। जिसकी वजह से पूरा तालाब गंदगी से पटा पड़ा है। हालात यह है कि तालाब का पानी निकल कर रास्ते में भरा है। जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। पार्षद का कहना है कि सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड में नगर निगम ने अवध विहार, तपोवन नगर स्थित बंधुआ तालाब और सुनहरा के तालाब को साफ कराने का प्रयास नहीं किया। जबकि बंधुआ तालाब पर 10 वर्ष पहले छठ पूजा स्थल बनाया गया था और महिलाओं द्वारा यहां छठ मैया की पूजा भी की जाती थी। लेकिन नगर निगम की लापरवाही से यहां के निवासियों को भीषण गंदगी झेलनी पड़ रही है। इसके कारण यह इंटरलॉकिंग रोड पर बराबर भयंकर जलभराव बना रहता है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। बीते दिनों पार्षद राम नरेश रावत ने अपने खर्चे पर करीब 50 लीटर डीजल मंगवा कर पंपिंग सेट से तालाब का कुछ पानी निकलवाया था। लेकिन नगर निगम से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। पार्षद ने नगर आयुक्त से इस तालाब की जलकुंभी निकलवा कर बरसात से पहले तालाब को साफ कराने की मांग की है।

यही आलम राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड के चिल्लावां गांव का है। यहां तालाब में भयंकर गंदगी भरी होने के कारण तालाब का पानी विश्वनाथ साहू के घर के पास पूरे 12 महीने रास्ते में ही भरा रहता है। जिससे यहां के लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। घरों का निकला गन्दा पानी तालाब से उफना कर रास्ते में घुटनों तक भरा रहता है। गंदे पानी से भयंकर दुर्गंध उठने के कारण लोगों के सामने संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।
sudha jaiswal