लखनऊ । नगर में अंर्तराष्ट्रीय स्तर के जी-20 सम्मेलन व अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश के अनेक उच्चस्तरीय व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
उक्त सम्मेलन के दृष्टिगत लखनऊ नगर निगम द्वारा समस्त शहर में सफाई व सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया है। उक्त के क्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निदेर्शानुसार अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार के पर्यवेक्षण में मंगलवार को नगर निगम लखनऊ द्वारा गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर (सामाजिक परिवर्तन द्वार के निकट) जी-20 लोगो को प्रदर्शित करते हुए फूलो द्वारा अत्यंत आकर्षक रंगोली का निर्माण किया गया है।
रंगोली को 5 गुना 8 मीटर की चौड़ाई में गुलाब, गेंदा (पीला व नारंगी), ग्लेओडियस, माग्रेट फूलो की सहायता से तैयार किया गया है। रंगोली का उद्घाटन निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपरान्ह 12:30 बजे किया । तत्पश्चात से उक्त रंगोली आम जनमानस हेतु प्रदर्शन के लिए खुली है।
sudha jaiswal