लखनऊ। राजधानी के जोन 5 वार्ड केसरी खेड़ा में नगर निगम की आईईसी टीम द्वारा सोेमवार को कनौसि में स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में स्वच्छ्ता की पाठशाला का आयोजन किया गया । स्वच्छता की पाठशाला में सभी विद्यार्थियों को इन बिंदुओं पर जानकारी दी गयी उनको बताया गया कि घर से निकलने वाले कूड़े को उन्हें किस डस्टबिन में डालना है?
सूखे गीले, हानिकारक एवं सेनेटरी कूड़े में क्या क्या आता है। , सफाई वाहन के किस रंग के बॉक्स में उन्हें कौन सा कूड़ा डालना है ।, इस कूड़े को संग्रहण करने के पश्चात कहाँ भेजा जाता है एवं किस प्रकार से इनकी प्रोसेसिंग की जाती है।, अंत में इस कूड़े को कम करने हेतु किस तरह से 4 आर का इस्तेमाल करते हुए , घर पर ही कूड़े को रीसायकल रीयूज किया जा सकता है ।
इन सभी बिंदुओं पर सभी ने कई तरह के सवाल पूछे एवं जवाब भी दिए
सभी ने इस पाठशाला में उत्सुकता के साथ भाग लिया एवं कई तरह के सवाल पूछे कि : सूखे कचरे का क्या किया जाता है , लॉलीपॉप की स्टिक को रीयूज कैसे कर सकते हैं ? हानिकारक कूड़े को काले बॉक्स में ही क्यों डाला जाता है नीले बॉक्स में क्यो नहीं , काले बॉक्स का क्या मतलब है ?
सेनेटरी वेस्ट का क्या किया जाता है , उसे पेपर में लपेटकर की ही क्यों सफाई वाहन में दिया जाता है ? रोड साइड फिलिंग में कौन सा वेस्ट डाला जाता है ? इसके साथ ही विधार्थियों ने हमे बताया कि किस तरह वे कार्डबोर्ड से घर पर ही कई तरह की कलाकृतियाँ बनाते हैं ।
आर से जुड़ी कई कलाकृतियाँ दिखाई गईं जिन्हें देखकर वे अचंभित हुए एवं घर से निकलने वाले कूड़े से अब खुद इस तरह की कलाकृतियां बनाने की विधि भी पूछी । अंत में सभी विद्यार्थियों ने हमे बताया कि वे घर जाकर अपने माता पिता एवं पड़ोसियों को उक्त जानकारी देंगे एवं अब से घर से निकलने वाले कूड़े को चार तरह से अलग अलग करने के बाद ही सफाई गाड़ी को देंगे ।
आयोजन में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य , 5 शिक्षक एवं और 150 बच्चे, नगर निगम लखनऊ एचएमएस से जोनल इंचार्ज शारिक राना, वार्ड मेंबर श्यामल तिवारी,अनुभव शर्मा, कमलेश पाल, आलोक कुमार,सूरज कुमार वर्मा, यथार्थ कुमार पांडेय उपस्थित रहे।
sudha jaiswal