लखनऊ। उत्तर रेलवे के मंडलीय कार्यालय में स्थित सभागार में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 238 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारम्भ करते हुए डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में कार्यान्वित की जानेवाली योजनाओं तथा कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया ,साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के हितों के लिए रेल प्रशासन द्वारा उठाये गए कदमों से भी अवगत कराया।
बैठक में यूनियन द्वारा मंडलीय स्थाई वार्ता तंत्र में विभिन्न मुददों पर चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से मृतक कर्मचारियों के आश्रितों का यथाशीघ्र रेलसेवा में समायोजन ,सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विधवा ,विकलांग आश्रितों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण ,रेलवे कॉलोनियों में पीने के पानी की उचित व्यवस्था एवं साफ सफाई, मृतक आश्रितों के पक्ष में समापक देयकों का शीघ्र भुगतान व पारिवारिक पेंशन की यथाशीघ्र व्यवस्था करना, कर्मचारियों की समयानुसार पदोन्नति, चिकित्सकीय आधार पर विकोटिकृत कर्मचारियों के केसों का शीघ्र निपटान ,कर्मचारियों की सेवा पंजिका को नियमित रूप से अपडेट किया जाना ,अनुकम्पा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों की प्रक्रिया को सुगम बनाकर अविलम्ब निपटान,पारिवारिक पेंशन संबंधी वाद एवं प्रकरणों को तत्काल संज्ञान में लेकर इनका यथाशीघ्र निस्तारण करना,पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया का समयानुसार संपादन सहित अन्य अनेक प्रकार के कर्मचारी हित एवं कल्याण संबंधी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया तथा प्रशासन द्वारा इस विषय में नियमानुसार एवं निर्धारित मानदंडों के आधार पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त इस वार्ता में प्रशासन एवं कर्मचारियों के उचित सामंजस्य द्वारा सरकारी कामकाज की नयी संभावनाओं एवं दिशाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस स्थाई वार्ता तंत्र में एडीआरएम सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष ,नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष, विभूति मिश्रा ,मंडल मंत्री आरके पाण्डेय सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
sudha jaiswal