लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के तरफ से प्रायोजित व भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नवरंग की प्रस्तुत किया गया। डॉ इंद्र कुमार चौरसिया द्वारा निर्देशित सांस्कृतिक कार्यक्रम नवरंग की प्रस्तुति बाल्मीकि रंगशाला संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर लखनऊ में रविवार को किया गया । मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि डॉ. इंद्र कुमार चौरसिया द्वारा निर्देशित सांस्कृतिक कार्यक्रम – नवरंग प्रस्तुति किया गया है। लोकगीत, लोक संगीत जो हमारे वहां से विलुप्त हो रही हैं। जीवित रखने के लिए नवरंग प्रोग्राम किया गया वह सराहनीय हैे भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह, आईएएस, विशेष सचिव,सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद आनंद कुमार प्रयागराज, डॉ. योगेश मिश्रा, हनुमंत एंडोसर्जरी सेंटर लखनऊ,डॉ विनायक मिश्रा, हनुमंत एंडोसर्जरी सेंटर लखनऊ। इन सभी अतिथियों को डॉक्टर इंद्र कुमार चौरसिया ने सम्मानित किया व समापन में आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया।
गीत व नृत्य – दुर्गा स्तुति, बाज की शहनाइयां, पपीहे की बोलिए, बार-बार बगिया ना जइबे, रोम में बसने वाले राम, मेरे घर आई,राम स्तुति नित्य,बुंदेलखंडी लोकगीत, जब तक गंगा मैया में पानी रहे,क्या सखी आपन बताएं, ओ बाबुल प्यारे। कलाकार – कुसुम वर्मा,पूर्विका पांडेय, बरखा श्रीवास्तव,तानिया राय,मुस्कान सिंह,राम प्रकाश वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार।
sudha jaiswal