खुले नाला में पहिया जाने से धान की बोरियां लदी डीसीएम पलटी, चालक बाल-बाल बचा
लखनऊ। सरोजनीनगर में नगर निगम विभाग द्वारा एयरपोर्ट के पास कानपुर रोड किनारे सफाई के दौरान जगह-जगह नाला खोलकर डाल दिए जाने से यह नाला राहगीरों को मौत की दावत दे रहा है। आलम यह है कि नाले का ढक्कन खुले होने के कारण रविवार रात उसकी चपेट में आकर धान की बोरियों से लदी एक डीसीएम पलट गई।
बताते चलें कि बीते दिनों नगर निगम विभाग द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट के पास कानपुर रोड किनारे नाले की सफाई कराई गई। लेकिन लापरवाही तरीके से किए गए इस कार्य के दौरान नाले के ढक्कन जगह जगह खोल कर नाला तो साफ कर दिया गया। लेकिन नाले को ढकने वाले पत्थर दोबारा उस पर नहीं रखे गए।

बल्कि जगह-जगह नाला खुला छोड़ दिया गया। यहां रविवार रात नादरगंज स्थित सीएनजी पंप में गैस भरवाने के बाद धान की बोरियों से लदी डीसीएम (डीएल 1जीई 0938) सीएनजी स्टेशन से बाहर निकल रही थी। तभी एक तरफ का उसका पिछला पहिया नाले के खुले होल में चला गया। जिससे डीसीएम वहीं पर पलट गई। हालाकि इस हादसे में बाराबंकी से डीसीएम में धान की बोरियां लादकर दिल्ली जा रहा डीसीएम चालक आजमगढ़ निवासी लाल सिंह गुप्ता बाल-बाल बच गया।

बता दें कि नगर निगम विभाग की लापरवाही के कारण यहां वाहन सवार राहगीरों के अलावा छुट्टा जानवरों के इस जगह-जगह खुले नाले में गिरने की आशंका बनी हुई है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नगर निगम विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।
लखनऊ में फिल्मफेयर और फेमिना द्वारा मनोज भावुक का हुआ सम्मान