स्थानीय लोगों ने विधायक से की शिकायत
लखनऊ। बंथरा सिकंदर पुर में नाला निर्माण अधूरा होने के कारण स्थानीय लोगों के घरों का गंदा पानी रास्तों में भरकर बह रहा है। हालाकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार उन्होंने बंथरा नगर पंचायत अधिकारी से शिकायत की। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे परेशान स्थानीय वासियों ने सरोजनीनगर विधायक को पत्र देकर मामले की समस्या दूर कराने की मांग की है। सरोजनीनगर विधायक को दिए गए पत्र में बंथरा सिकंदर पुर निवासी उमेश कुमार, अर्जुन कुमार, रवि कुमार, शिबू खान, रमेश चंद, राजकुमार व दिनेश कुमार सहित 4 दर्जन से अधिक लोगों ने कहा है कि नगर पंचायत बंथरा में अंबेडकर पार्क तक 1 वर्ष पहले नाला निर्माण हो चुका है। लेकिन अंबेडकर पार्क से लेकर पिंक बूथ तक नाले का निर्माण अब तक नहीं हुआ। जबकि नाला निर्माण के लिए करीब 1 वर्ष से निर्माण सामग्री वहीं पर पड़ी है। अधूरा नाला होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों के घरों की जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बल्कि सारा गंदा पानी उनके घरों के सामने ही भरा रहता है। नगर वासियों का कहना है कि बारिश के दिनों में यह गंदा पानी वहां रहने वाले लोगों के घरों में भी भर जाता है। जिसकी वजह से लोगों का नुकसान होने के साथ ही संक्रामक रोग फैलता रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार नगर पंचायत अधिकारी से लिखित और मौखिक शिकायत की गई। लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस समस्या का समाधान करना वाजिब नहीं समझा।
sudha jaiswal