लखनऊ। निकाय चुनाव परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार नगर में जिस तरह से बन गई है। ठीक उसी तरह से देश में एक बार फिर से प्रचण्ड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुन: सरकार बनेगी।उक्त विचार काकोरी नगर पंचायत से नवनिर्वाचित भाजपा चेयरमैन रोहित साहू सोमवार को अपने कार्यालय पर मिलने आये समर्थकों से मुखातिब होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव में भाजपा सर्वाधिक सीटें जीत कर नम्बर वन रहेगी। रोहित साहू ने कहा कि राजधानी की लखनऊ लोकसभा व मोहनलालगंज लोकसभा की सीटें पुन: भाजपा का ऐतिहासिक वोटों से जीतना सुनिश्चित है। यहां पर अन्य दलों के प्रत्यशियों की जमानत तक जब्त हो जायेगी। उन्होंने सपा-बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इनका वजूद खत्म हो चुका है।सभी वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़ कर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। मुस्लिम समाज ने भी खुलकर भाजपा का चुवान में साथ दिया है। इस मौके पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित सभासद लाला मुजीब अहमद खान,लवकुश यादव,अर्जुन कुमार,बृजेश कुमार,आनंद कश्यप सहित नीलम श्रीवास्तव,मनीष गुप्ता,शिवहरी द्विवेदी,सहकारी संघ लिमिटेड सभापति पत्रकार केशरी राव धारा सिंह यादव,दिनेश श्रीवास्तव,अमित गुप्ता,राजन पांडेय,मोनू यादव,राजू द्विवेदी,वीरेन्द्र द्विवेदी लक्का,लाला रमीज खान,शबाब आरफी,विनय निगम,कमल सैनी,नवनीत निगम,कौशिक राजपूत,चारु द्विवेदी,प्रज्ज्वल गुप्ता,हरिओम, मनोज साहू,नरेन्द्र पाल यादव,पिंटू यादव वीरेन्द्र,रघुवीर यादव,मूलचंद यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
sudha jaiswal