निक्की शर्मा ने नवाबों के शहर में स्थानीय मीडिया और अपने फैंस से भी मिलीं
लखनऊ । जीटीवी अब एक और ताजातरीन रोमांटिक ड्रामा लेकर आ रहा है, जो शिव-शक्ति के संबंधों का आधुनिक नजरिया पेश करके प्यार में समाई उपचार की ताकत को दशार्ता है। स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस के निर्माण में बना, और शिव के रोल में अर्जुन बिजलानी और शक्ति के रोल में निक्की शर्मा अभिनीत प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति अपनी असरदार कहानी से सबके दिलों में बस जाने के लिए तैयार है। शो की लीड एक्ट्रेस निक्की शर्मा शनिवार अपने आगामी शो को प्रमोट करने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचीं। निक्की ने नवाबों के शहर में स्थानीय मीडिया और अपने फैंस से भी मिलीं। उन्होंने शक्ति के अपने रोल के बारे में बात की। निक्की ने बताया कि शक्ति एक यंग लड़की है, जिसने कम उम्र में ही अपने मां-बाप को खो दिया था। अपनी परवरिश के दौरान उसने सीखा है कि अपनी कमियों और कमजोरियों को खुद को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें। अर्जुन बिजलानी ने कहा, ह्यह्यशिव जैसा किरदार निभाने का मौका मिलना, जो कि इतनी खूबसूरती से लिखा गया है और मुझे अपनी एक्टिंग रेंज दिखाने में मदद करता है, अपने आप में एक बेमिसाल अवसर है, जिसे मैं गंवा नहीं सकता था।
असल में यही एक बड़ी वजह थी, जिसके चलते मैंने 4 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी के लिए एक फिक्शन शो चुना। मैं बताना चाहूंगा कि दिल्ली में हमारी यात्रा के दौरान हमें बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला, जहां हमारे फैंस ने हमें ढेर सारा प्यार दिया। इससे मेरा कॉन्फिडेंस और बढ़ गया और मैंने महसूस किया कि मैंने वापसी करने का सही फैसला लिया है।इसीलिए वो यह मानती हैं कि किसी भी टूटे हुए शख्स को प्यार और परवाह से संवारा जा सकता है।

निक्की ने अर्जुन बिजलानी के किरदार शिव के बारे में भी बताया, जो 30 साल का एक न्यूरोसर्जन है, जिसके अतीत में हुए एक बड़े हादसे के बाद वो पूरी तरह बदल जाता है। अंकुर कुमार, मार्केटिंग हेड झ्र हेयर केयर, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, ह्यह्यडाबर कूल ठंडा तेल के लॉन्च के साथ कूलिंग हेयर आॅइल कैटेगरी में कदम रखते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। डाबर कूल ठंडा तेल अपनी तरह का अनोखा प्रोडक्ट है। इसमें खासतौर से डिजाइन किए गए चिल ट्यूब हैं, जिनमें पेप्परमेंट और कूलिंग क्रिस्टल्स हैं।
स्टूडियो एलएसडी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोड्यूसर प्रतीक शर्मा कहते हैं, हफ्ते दर हफ्ते दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे राधा मोहन को मिले जोरदार रिस्पॉन्स के बाद हम एक बार फिर जी टीवी के साथ मिलकर प्यार का पहला अध्याय शिव शक्तिह्य प्रस्तुत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आज के दौर के वाराणसी में रची-बसी हमारी कहानी इस कहावत को साकार करती है कि शक्ति के बिना शिव शिव-शक्ति के संबंधों के आधुनिक प्रस्तुतिकरण के जरिए दर्शक देखेंगे कि किस तरह एक टूटे हुए शिव को सहारा देने के लिए शक्ति के प्यार की ताकत की जरूरत पड़ती है।

निक्की शर्मा ने कहा, यह मेरी खुशनसीबी है कि मैं प्यार और उपचार की इस बेमिसाल और खूबसूरत कहानी का हिस्सा बनी। मुझे यकीन है कि यह सबके दिलों में अपनी जगह बना लेगा। मेरा किरदार शक्ति बड़ी पॉजिटिव लड़की है और मैं इस रोल की शूटिंग का हर पल एंजॉय कर रही हूं क्योंकि इससे मुझे बहुत क्रिएटिव सैटिस्फैक्शन मिलता है। मैं प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति को प्रमोट करने और अपने दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद लेने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ आई हूं। यहां मैंने चाट, पूरी-कचोरी और मलाई मक्खन जैसे स्ट्रीट फूड आइटम्स का भी मजा लिया।
sudha jaiswal