217 रक्त दाताओं ने दिया दान
लखनऊ। रविवार को मानवता के मसीहा निरंकारी मिशन के बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में रविवार को निरंकारी जगत द्वारा लखनऊ सहित देश एवं दूर देशों में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर इसे मानव एकता दिवस
के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याणार्थ हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा भारतवर्ष में स्थापित निरंकारी मिशन की लगभग सभी ब्रांचों सहित लखनऊ के संत निरंकारी सतसंग भवन सृंगार नगर में रक्तदान शिविर जैसे महाअभियान का आयोजन किया गया , जिसमें सभी रक्तदाताओ ने स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान किया संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज रितेश टंडन ने बताया कि सर्वविदित है कि युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह ने सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के भ्रमों से मुक्त करवाया, साथ ही समाज उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जिनमें सादा शादियां, नशा मुक्ति एवं युवाओं को खेलो के प्रति प्रेरित किया। समाज में व्याप्त कुरितियों के उस दौर के उपरांत बाबा हरदेव सिंह के प्रेरक संदेश ;रक्त नाड़ियों में बहे, न कि नालियों में द्वारा सभी श्रद्धालुओ को एक नई सकारात्मक दिशा मिली। उसी प्रेरक संदेश को प्रत्येक
लखनऊ जोन के जोनल इंचार्ज रितेश टंडन ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की यह महाअभियान भारत में स्थापित संत निरंकारी मिशन के 99 जोन की लगभग सभी ब्रांचों में आयोजित किया जा रहा है। संस्था के सेवादार मुकेश सिंह ने बताया की इन सभी रक्तदान शिविरों में रक्तदान से पूर्व की जाने वाली जाँच एवं स्वच्छता की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही रक्तदाताओं हेतु जलपान की समुचित प्रबंध व्यवस्था भी की जा रही है। लखनऊ के रक्तदान शिविर में
रक्त संग्रहित करने हेतु किंगजॉर्ज मेडिकल कॉलेज बलरामपुर अस्पताल एवं संजय गाँधी आयुर्विज्ञान संसथान (एसजीपीजीआई) के अस्पतालों से योग्य एवं प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम के द्वारा रक्त संगृहीत किया गया जिसमें करीब 217 निरंकारी श्रदालुओ के मानवता के लिए अपना रक्त दान किया।
sudha jaiswal