विश्व होम्योपैथी दिवस
लखनऊ। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट कार्यालय सेक्टर-25, इंदिरा नगर, लखनऊ में निशुल्क होम्योपैथिक परामर्श, निदान एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, परामर्शदाता चिकित्सक डॉ संजय कुमार राणा तथा आचार्य अरविंद पांडे नारायण दास ने दीप प्रज्वलन तथा होम्योपैथी के जनक डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। शिविर आयोजन में विशेष सहयोग करने के लिए डॉ संजय कुमार राणा को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ अलका सक्सेना, एक्यूपंचर चिकित्सक, डॉ आकांक्षा खरे, क्लीनिकल आहार एवं पोषण विशेषज्ञ एवं डॉ उषा पांडे, कोशीय पोषण विशेषज्ञ ने एक्यूपंचर एवं आहार-विहार परामर्श भी प्रदान किया।
ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी को विश्व होम्योपैथी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विश्व होम्योपैथी दिवस का आयोजन होम्योपैथी के जनक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की स्मृति में उनकी जयंती पर किया जाता है । इसी कर्तव्य को निभाते हुए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट वर्ष 2022 से निरंतर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है तथा अभी तक 10 नि:शुल्क होम्योपैथी परामर्श, निदान एवं दवा वितरण शिविरों का आयोजन कर चुका है और अब तक 1000 से अधिक लाभार्थी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके है। होम्योपैथी शिविर में विभिन्न बीमारियों आदि से पीड़ित 61 रोगियों का वजन, रक्तचाप, मधुमेह तथा बीएमआई (इटक) की जांच की गयी डॉ० संजय कुमार राणा तथा डॉ० चंद्रकांत ने महिलाएं, पुरुष, बुर्जुगों तथा बच्चों सभी उम्र के लोगों को परामर्श प्रदान किया तथा नि:शुल्क होम्योपैथी दवा प्रदान की।
sudha jaiswal