लखनऊ। आयुर्वेद टेक स्टार्टअप ने सामुदायिकता और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन एक निजी होटल में किया गया, जिसमे कई प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक डॉक्टर्स सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयुर्वेद चिकित्सकों के बीच विश्वास और परस्पर सहयोगिता को बढ़ावा देना था। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम ने भारतीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामुदायिक स्तर पर भी लोगों को जोड़ा।
निरोगस्ट्रीट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम एन कुमार ने कहा, निरोगस्ट्रीट इस बात को दृढ़ता से मानता है कि नवीन दृष्टिकोण के साथ अत्याधुनिक तकनीक को नियोजित करते हुए अपनी विरासत और संस्कृति को जानना, गले लगाना और मनाना ही बेहतर भविष्य का निर्माण करने का एकमात्र तरीका है। होली मिलन समारोह आयुर्वेद के चिकित्सा बिरादरी को एक साथ लाने और उपयोगी पेशेवर सामंजस्य बनाने के लिए प्रेरित करने का एक सही तरीका था। आयुर्वेद के डॉक्टर और चिकित्सा पेशेवर सहयोग, पीयर-टू-पीयर लर्निंग, ज्ञान साझा करने और प्रेरक नवाचार से काफी लाभ उठा सकते हैं। निरोगस्ट्रीट ने 50,000 से अधिक डॉक्टरों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करके आयुर्वेद समुदाय की ताकत और पहुंच के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिए प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण का बेहतरीन तरीके से मदद ली है। निरोगस्ट्रीट अपनी अनूठी योजना के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है जिसका लक्ष्य अधिक-से-अधिक आयुर्वेद डॉक्टर, मरीज और गुणवत्ता वाली दवाएं प्रौद्योगिकी सक्षम प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है।
sudha jaiswal