2 – 3 जुलाई 1999 को परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय पाकिस्तानी सैनिकों से मोर्चा लेते हुए अपने अदम्य साहस एवं वीरता का प्रदर्शन कर वीरगति को प्राप्त हो गए थे
लखनऊ। देश के अमर सपूत परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय का 24वॉ शहीद दिवस सोमवार को सरोजनीनगर के उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर स्कूल परिसर में कैप्टन मनोज पांडेय की प्रतिमा पर स्कूल परिवार द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर कैप्टन मनोज पांडेय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बताते चलें कि बीती 2 – 3 जुलाई 1999 को कैप्टन मनोज पांडेय पाकिस्तानी सैनिकों से मोर्चा लेते हुए अपने अदम्य साहस एवं वीरता का प्रदर्शन कर वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उन्हीं के नाम पर उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का नाम अब कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल हो गया है। रविवार को स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने विद्यालय परिसर में स्थापित कैप्टन मनोज पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनका स्मरण किया।
इसके बाद विद्यालय की प्रशिक्षण प्रभारी संगीता सुनील सहित अन्य अध्यापकों व कर्मचारियों के अलावा छात्रों ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और विद्यालय में उनसे जुड़े संस्मरण सुनाए।

परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय का जन्म 25 जून 1975 को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुआ था। उनके पिता का नाम गोपीचंद पांडेय और मां का नाम मोहिनी पांडेय है। कैप्टन मनोज पांडेय अपने मां-बाप के सबसे बड़े बेटे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 90वें कोर्स में प्रवेश लिया। कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने पहले पाकिस्तानी बंकर पर कब्जा किया और दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। लेकिन तभी दो-तीन जुलाई 1999 की रात आपरेशन विजय के दौरान कारगिल के बटालिक सेक्टर में खालूबार पहाड़ियों की जुबार चोटी पर वह वीरगति को प्राप्त हो गए। कैप्टन मनोज पांडेय भारतीय सेना की रेजीमेंट 1 /11 गोरखा राइफल्स के अधिकारी थे। जिन्हें शहीद होने के बाद भारतीय सेना में वीरता के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया था।
sudha jaiswal
कलर्स के सुहागन के अंशुला धवन और राघव ठाकुर ने लखनऊ में अपना जादू बिखेरा