परिवहन मुख्यालय में एमडी के अनुमोदन जीएम ने कर दिए आठ संविदा कर्मियों के मैचुअल तबादला
लखनऊ।परिवहन मुख्यालय में उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में जुगाड़ का बड़ा बोलबाला है। यहां पर जुगाड़ लगाकर संविदा ड्राइवर और कंडक्टर अपना मैचुअल तबादला करा रहे है। अब तक आठ-आठ संविदा कर्मियों के मैचुअल तबादले हुए है। वहीं एक हजार से ज्यादा आवेदन मुख्यालय पर धूंल फांक रहे है।
इस बावत प्रदेश भर से मुख्यालय आने वाले सैकड़ों संविदा कर्मी अपने ट्रांसफर को लेकर चक्कर पर चक्कर काट रहे। बदले में अधिकारी सिर्फ मैचुअल तबादला होने की बात करते हुए एमडी के आदेश का इंतजार करने का आश्वासन देकर लौटा दे रहे।

रोडवेज है कि अपनी हरकतों से मानता नहीं। यहां पर जुगाड़ से सभी काम होते है। ऐसा ही वाक्या परिवहन निगम मुख्यालय पर देखने को मिला। यहां पर बीते पांच साल में एक हजार से ज्यादा आवेदन संविदा कर्मियों ने मैचुअल ट्रांसफर के लिए किए है। वहीं चार से पांच हजार सीधे ट्रांसफर के आवेदन आए है। यह सभी आवेदन वर्षो से मुख्यालय पर धूल फांक रहे है।
जबकि परिवहन मंत्री ने संविदा कर्मियों के तबादला करने के आदेश दे चुके है। निगम बोर्ड से भी यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। बावजूद मुख्यालय पर बैठे अफसर लुका-छिपी का खेल खेलते हुए मैचुअल तबादला कर रहे है।
