गांव वासियों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है
लखनऊ। सड़क किनारे नाली न बने होने के कारण गांव के अंदर जाने वाली सड़क नालियों से निकलने वाला पानी से भरा हुआ है। जहाँ बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था न होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मोहनलाल गंज तहसील क्षेत्र के डिघारी गांव में इन दिनों बारिश का पानी सडक पर जमा हुआ है जहां गांव वासियों को निकलने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

थोड़ी सी बारिश होती ही गलियों और कीचड़ जलभराव की स्थिति बन जाती है गांव की मुख्य गली में जलभराव होने के कारण आने जाने में लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है इतना ही नहीं सुबह बच्चों को स्कूल जाना होता है या फिर जब लोग अपने घरों से काम पर निकलते हैं तो गलियों में भरे गंदे पानी के बीच से होकर ही जाना पड़ता है वही गांव वासियों का कहना है कि खड़ंजा सड़क बनाई गई, लेकिन नाली बनाने की जहमत नहीं उठाई गई। यही वजह है कि इस सड़क पर भरा हुआ है। पानी निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है।

ग्राम पंचायत की ओर से भी कोई प्रयास नहीं किए गए। जिम्मेदार अधिकारियों और प्रधान की लापरवाही के कारण यहां से गुजरने वाले लोग दीवार को साधकर निकलते हैं। जरा सा चूकने पर कोई भी व्यक्ति पानी में गिर सकता है। ग्रामीणों का कहना था इस बारे में वह कई बार ग्राम विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। वही ग्राम प्रधान बजट ना होने का हवाला दिया ।
लखनऊ जयपुरिया में ओरिएंटेशन और इंडक्शन प्रोग्राम ओआईपी का उद्घाटन सत्र आयोजित